दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट का रास्ता साफ, प्रदूषण और जाम से मिलेगा छुटकारा! - Yogi Sarkar

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जी हां, दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. मंगलवार देर शाम कैबिनेट की हुई बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई थी. उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट के धरातल पर उतर जाने के बाद सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा.

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट का रास्ता साफ, प्रदूषण और जाम से मिलेगा छुटकारा!

By

Published : Feb 20, 2019, 9:07 PM IST

बताया जा रहा है कि रैपिड रेल की खासियत मेट्रो ट्रेन और भारतीय रेलवे से कहीं अत्याधुनिक होगी. बता दें कि दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में भी 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था और केंद्र द्वारा भी इस प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है. इस कॉरिडोर के तैयार हो जाने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी 60 मिनट से भी कम समय में तय की जा सकेगी.

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट का रास्ता साफ, प्रदूषण और जाम से मिलेगा छुटकारा!
1400 करोड़ों की राशि उपलब्ध कराई गईइस संबंध में स्थानीय सांसद जनरल वी के सिंह के प्रतिनिधि ने बताया कि इस कॉरिडोर का सीधा फायदा गाजियाबाद के लोगों को मिलेगा. इस कॉरिडोर के चालू हो जाने के बाद ना सिर्फ प्रदूषण का स्तर कम होगा. बल्कि सड़कों पर जाम की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा. अभी तक केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 1400 करोड़ों की राशि इस परियोजना के लिए उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details