दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 5वीं लिस्ट, गाजियाबद से पूर्व मेयर डॉली शर्मा को टिकट - DOLLY SHARMA

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. गाजियाबाद सीट पर पार्टी ने इस बार वरिष्ठ नेता डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. गाजियाबाद में पहले चरण के तहत11 अप्रैल को चुनाव होने हैं.

गाजियाबद से पूर्व मेयर डॉली शर्मा को टिकट

By

Published : Mar 19, 2019, 2:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : मिशन 2019 के लिए तमाम राजनीतिक दल अपने योद्धा मैदान में उतार रहे हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इस बार चुनावी जंग तेज होने वाली है. कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता डॉली शर्मा को गाजियाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. गाजियाबाद में पहले चरण के तहत11 अप्रैल को चुनाव होने हैं.

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें गाजियाबाद सीट से वरिष्ठ नेता डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. गाजियाबाद सीट पर डॉली शर्मा के नाम की चर्चा पिछले काफी दिन से थी. हालांकि टिकट पाने के लिए कई अन्य नेता भी लगातार दिल्ली का चक्कर लगा रहे थे.

गाजियाबद से पूर्व मेयर डॉली शर्मा को टिकट

बताया जा रहा है कि डॉली शर्मा के नाम पर मुहर कई दिन पहले ही लग चुकी थी. बस घोषणा नहीं की गई. अब पार्टी ने आधिकारिक रूप से इस बात का ऐलान कर दिया है कि गाजियाबाद सीट से कांग्रेस की ओर से डॉली शर्मा को उम्मीदवार उतारा गया है.

सबसे दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन ने स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट दिया है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि भारतीय जनता पार्टी किसी स्थानीय नेता को मौका देती है या फिर जनरल वी.के. सिंह पर भरोसा करती है.

बता दें कि अब तक सपा-बसपा रालोद गठबंधन ने गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. लेकिन अब कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. देखना ये है कि भारतीय जनता पार्टी कब अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details