नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे. वे प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. क्योंकि 8 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले में साढ़े 32 हजार करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
गाजियाबाद: PM मोदी की रैली से पहले जायजा लेने पहुंचे CM योगी - narendra Modi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह भी तैयारियों का जायजा लिया.
इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण करने गाजियाबाद पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ नेकेंद्रीय मंत्री वीके सिंह और केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह भी तैयारियों का जायजा लिया.यहां गौर करने वाली बात ये है कि सीएम योगी के सुरक्षा के लिए मेरठ से रैफ की यूनिट और पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई है.
वहीं मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर पिछले कुछ दिनों से जिले के सभी विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही थी. इतना ही नहीं नए बस अड्डे से सिकंदरपुर गांव के पास बने कार्यक्रम स्थल तक सड़क का सुंदरीकरण किया गया है.