दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने हिंडन एयरपोर्ट का किया निरीक्षण - pm modi

गाजियाबाद के स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने हिंडन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जिलों के सांसद, जिलाधिकारी रितु महेश्वरी, गाजियाबाद के पुलिस कप्तान उपेंद्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

8 मार्च को हो सकता है उद्घाटन

By

Published : Feb 22, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने शुक्रवार को हिंडन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र उन्होंने एयरपोर्ट पर चल रहे सभी निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

8 मार्च को हो सकता है उद्घाटन
अभी तक मेट्रो और हिंडन एयरपोर्ट के उद्घाटन के तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन कर सकते हैं.

हिंडन एयरपोर्ट पर बचा है काम
दिलशाद गार्डन - नया बस अड्डा मेट्रो पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. तो वही हिंडन एयरपोर्ट पर थोड़ा बहुत काम ही बचा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि अगले 2 दिनों के भीतर एयरपोर्ट परिसर में चल रहे हैं सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details