दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहले करते रेकी फिर कर देते पूरी दुकान साफ, 'बंटी-बबली' गैंग का पर्दाफाश - Ghaziabad loot

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाने की ये तस्वीरें देखिए, यहां पर दर्जनों की संख्या में महंगे लैपटॉप और एलईडी टीवी नजर आएंगे. इसके अलावा थाने में ही विदेशी बाइक और उसके साथ कुछ लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी हैं. यही नहीं महंगे कपड़ों को भी थाने में सजा कर रखा गया है. यह सब कुछ तीन शातिर चोरों से बरामद किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

बंटी-बबली गैंग

By

Published : Feb 12, 2019, 1:58 PM IST

इन तीनों के नाम राजवीर, संजय और अंजू है. यह तीनों बेहद शातिर चोर हैं. ऑनलाइन जानकारी जुटाकर इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ों के शोरूम की पहले यह रेकी किया करते थे और उसके बाद रात के समय शटर तोड़कर वहां से सामान चोरी कर लिया करते थे.

चोरी के सामान


सरगना फरमान तिहाड़ में बंद
इस गैंग के सदस्य लंबे समय से ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. बता दें कि इस गैंग का सरगना फरमान नाम का शख्स है, जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हालांकि, उसी के प्लान से यह सब कुछ किया जा रहा था. इनलोगों के पास से करीब 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार

बंटी-बबली गैंग का हुआ खुलासा
बता दें कि दिन के समय विदेशी बाइक या लग्जरी गाड़ी में इस गैंग के सदस्य पति-पत्नी बनकर हाईप्रोफाइल शोरूम पर जाते और वहां पर सब कुछ देख लिया करते थे. रात के समय गैंग के सदस्य उसी शोरूम में जाकर लूट को अंजाम देते थे. महंगे लैपटॉप से लेकर महंगे कपड़े गाड़ी में भरकर ले जाया करते थे. साथ ही सीसीटीवी और उसके डीवीआर भी ले जाते थे, जिससे पीछे कोई सबूत ना बच जाए. इसके बाद इन महंगे कपड़ों, लैपटॉप और एलईडी टीवी को महिला के साथ मिलकर अलग-अलग लोगों को बेचने की कोशिश करते थे या फिर चोर बाजार में बेच दिया करते थे. बता दें कि इस गैंग को बंटी बबली और उनके साथियों का गैंग कहा जाता है.

गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details