दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मिशन 2019: टिकट पाने की जुगाड़ में BJP नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू - amit sah

गाजियाबाद/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गए हैं. उम्मीदवार टिकट लेने की जोड़ तोड़ में लग गए हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद से टिकट पाने की उम्मीद में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू हो गया है.

जनरल वीके सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 18, 2019, 12:43 PM IST

बताया जा रहा है कि जिला भाजपा से गाजियाबाद के वर्तमान सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के अलावा खाद एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग, भूतपूर्व सांसद रमेश चंद तोमर और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा का नाम हाईकमान के पास भेजा गया है. इतना ही नहीं कई अन्य छुट भइया नेता भी टिकट पाने की जुगाड़ में दिल्ली के दर्शन कर रहे हैं.

BJP नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू


वहीं इन सबसे अलग भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता बृजपाल तेवतिया भी चुनावी समर में कूदने का मन बना चुके हैं. एक समय बृजपाल तेवतिया को जनरल वीके सिंह का सबसे करीबी माना जाता था. लेकिन इस चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि बृजपाल तेवतिया क्या जनरल वीके सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते हैं या नहीं.


अगर बात गाजियाबाद के स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह की करें तो उनके द्वारा जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है. वह जिले के इकलौते जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने अपने संपूर्ण सांसद निधि का उपयोग जिले के विकास पर किया है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से किसे टिकट दिया जाता है यह तो समय बताएगा. लेकिन कई भाजपा नेताओं द्वारा ताल ठोकने से गाजियाबाद की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details