बताया जा रहा है कि जिला भाजपा से गाजियाबाद के वर्तमान सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के अलावा खाद एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग, भूतपूर्व सांसद रमेश चंद तोमर और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा का नाम हाईकमान के पास भेजा गया है. इतना ही नहीं कई अन्य छुट भइया नेता भी टिकट पाने की जुगाड़ में दिल्ली के दर्शन कर रहे हैं.
मिशन 2019: टिकट पाने की जुगाड़ में BJP नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू - amit sah
गाजियाबाद/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गए हैं. उम्मीदवार टिकट लेने की जोड़ तोड़ में लग गए हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद से टिकट पाने की उम्मीद में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू हो गया है.
वहीं इन सबसे अलग भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता बृजपाल तेवतिया भी चुनावी समर में कूदने का मन बना चुके हैं. एक समय बृजपाल तेवतिया को जनरल वीके सिंह का सबसे करीबी माना जाता था. लेकिन इस चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि बृजपाल तेवतिया क्या जनरल वीके सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते हैं या नहीं.
अगर बात गाजियाबाद के स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह की करें तो उनके द्वारा जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है. वह जिले के इकलौते जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने अपने संपूर्ण सांसद निधि का उपयोग जिले के विकास पर किया है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से किसे टिकट दिया जाता है यह तो समय बताएगा. लेकिन कई भाजपा नेताओं द्वारा ताल ठोकने से गाजियाबाद की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है.