नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शास्त्री नगर मेंहोली के मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं से पाकिस्तान पर जमकर हमले किए. अभिनंदन की घर वापसी से लेकर स्ट्राइक को भी कवियों ने अपनी कविताओं में शामिल किया.
वहीं राजनीतिक गलियारों में भी कविता से भूचाल ला दिया. इस बीच मौजूद एक बीजेपी विधायक ने कहा कि वह कैराना से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. साथ ही महागठबंधन के लिए विवादित बोल भी बोले.
कैराना से चुनाव लड़ने की बात कही
विपक्ष के बारे में भी काफी कुछ कविताओं के जरिए पेश किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के लोनी से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी मौजूद थे. वे भी मंच पर आए और उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि वह कैराना से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन अच्छा हुआ कि हो गया है, क्योंकि अब सबको एक ही जगह मारने का मौका मिल जाएगा.
BJP विधायक ने कैराना से चुनाव लड़ने का किया ऐलान हालांकि उनसे पूछा गया कि वह कैराना से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं और टिकट मिलते ही कैराना से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोनी की जनता ने उन्हें पसंद किया है और इस काम की चर्चा कैराना में भी है, इसलिए वह कैराना से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
बड़ी संख्या में कवि रहे मौजूद
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. इस कार्यक्रम मेंडॉ. जय सिंह आर्य, डॉ. अनिल बाजपाई, इंद्र प्रसाद, संजीव आर्य, कुलदीप अंगार, श्रीमती इंदु शर्मा, चेतन आनंद, राजीव सिंघल व अनिल शर्मा आदि कवियों ने भाग लिया. मंच का संचालन डॉ. जयप्रकाश मिश्र द्वारा किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी उपस्थित रहे. कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना बताते हुए अभिनंदन की वापसी और पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर अपनी कविताएं प्रस्तुत की.