बातचीत के क्रम में मेयर आशा शर्मा ने बताया, ' आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 72 से ज्यादा सीटें जीतेगी. लोकसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में संगठनात्मक बैठकों का दौर चल रहा है और सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं.'
आगे उन्होंने कहा, 'इतना ही नहीं कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से अवगत करा रहे हैं. बीजेपी की पहचान उसके विकास कार्यों से है और आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. आज देश को एक स्थिर सरकार की जरूरत है.'
'सपा-बसपा का गठबंधन नहीं ठगबंधन, ममता कर रही पद का दुरुपयोग' ममता कर रही पद का दुरुपयोग
पश्चिम बंगाल मुद्दों पर बात करते हुए मेयर आशा शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पद का गलत उपयोग कर रही हैं. सीबीआई एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और उसे पूरा हक है कि किसी भी राजनेता, अधिकारी या आम लोगों से पूछताछ कर सके.
जिस तरह ममता बनर्जी सीबीआई अधिकारियों के विरोध में धरने पर बैठ गई उससे लगता है कि बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है. यह पहला मौका होगा शायद जब कोई मुख्यमंत्री सत्ता में रहते हुए धरने पर बैठ गया हो.