इतना ही नहीं सभी कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों का भी निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही सभी विद्यालयों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी विद्यालय द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया जाता तो उस विद्यालय पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बच्चों का 'बोझ' जल्द होगा कम, सभी स्कूलों को नोटिस जारी - cbse board
नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुत जल्द स्कूली बच्चों का बोझ कम होने वाला है. बच्चों को अब भारी भरकम बैग से निजात मिलने जा रही है. सीबीएसई बोर्ड के आठवीं तक के छात्र अब भारी भरकम बैक के साथ स्कूल नहीं जाएंगे. इसके लिए गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडे ने सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है.
भारी भरकम बैग से मिलेगी निजात
सीबीएसई बोर्ड का आदेश
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से अगस्त महीने में आठवीं तक की कक्षा में पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकों पर आदेश जारी किया गया था, जिससे बच्चों का बैग का वजन कम हो सके. इसमें पहली और दूसरी कक्षा के लिए तीन पुस्तक, तीसरी और चौथी कक्षा के लिए चार पुस्तक, पांचवी के लिए छह पुस्तक, छठी और सातवीं के लिए 10 और आठवीं कक्षा के लिए 13 पुस्तकों का निर्धारण किया गया है.