दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फ्लाईओवर पर आग का गोला बनी कार, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान - Fire

नई दिल्ली/गाजियाबाद: फ्लाईओवर के ऊपर से जा रही गाड़ी अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया लेकिन उससे पहले ही गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

कार में लगी आग

By

Published : Feb 11, 2019, 6:52 PM IST


गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर के ऊपर से जा रही गाड़ी में से लोगों ने धुआं उठते देखा. इस वजह से तुरंत अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पता चला कि गाड़ी के अगले हिस्से में से धुआं उठ रहा है और अचानक आग की लपटें निकलने लगी.

गाजियाबाद में कार में लगी आग


ड्राईवर ने बचाई अपनी जान
ड्राइवर ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. गाड़ी फ्लाईओवर से गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी की तरफ जा रही थी. कार में आग लगने के बाद मौके पर पीछे से आ रही गाड़ियों को रोक दिया गया और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.

आग का कारण साफ नहीं
आग लगने का कारण साफ नहीं है. अंदेशा जताया जा रहा है कि रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगी होगी. गनीमत रही है कि हादसे के वक्त कार में बैठे ड्राईवर को कुछ नहीं हुआ.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details