दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

10 लाख लूट: जेल से बाहर आते ही रची बड़ी लूट की साजिश, गिरफ्तार - अपराध

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर स्थित गाजियाबाद में एक ऐसा लुटेरा पकड़ा गया जो 10 दिन पहले ही जेल से छूटा था और बाहर आते ही उसने 10 लाख की लूट को अंजाम दे दिया. गाजियाबाद में 2 दिन पहले शराब कारोबारी मुनीम से हुई 10 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया.

10 लाख की लूट

By

Published : Feb 14, 2019, 11:52 AM IST

आरोपी का नाम पीयूष उर्फ बिट्टू है. वैलेंटाइन डे मनाने के लिए इसे रुपये चाहिए थे और इसने लूट का ताना-बाना बुना था. गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका में 2 दिन पहले बिल्डर और शराब कारोबारी मुनीम से 10 लाख लूट लिए गए थे.

श्लोक कुमार

आपराधिक रिकॉर्ड
मामले से जुड़ा हुआ सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें बदमाशों को भागते हुए देखा जा सकता था. पहचान करने पर पता चला कि आरोपी पियूष उर्फ बिट्टू है, जिसका लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है. 1 तारीख को ही नोएडा की जेल से आरोपी छूटा था और बाहर आते ही उसने लूट का प्लान तैयार कर लिया. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी.

2 साथी फरार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 2.5 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इसे जेल से बाहर आते ही गर्लफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे मनाना था इसलिए इसने लूटपाट की थी. इसके अन्य 2 साथी अभी फरार है जिनके पास बाकी की रकम है.

श्लोक कुमार

अपराध करना फितरत
पुलिस का दावा है कि जल्द बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी और लूट की बाकी रकम भी बरामद कर ली जाएगी. दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात अंजाम देने वाला पियूष पहली बार जेल नहीं जा रहा है, वो इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है और जेल से बाहर आते ही अपराध करना उसकी फितरत बन चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details