नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र में "जीरो वेस्ट कॉलोनी" अभियान का आरंभ किया गया. जीरो वेस्ट अभियान की शुरुआत न्यू फ्रेंड्स क्लब से की गई. इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त .ए.ए. ताजिर, मध्य क्षेत्र के उपायुक्त दानिश अशरफ, सहायक आयुक्त मधुकांत कुमार, मध्य क्षेत्र की आर.डब्ल्यू.ए. की कार्यकारिणी परिषद के सदस्यगण सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.
दिल्ली नगर निगम द्वारा जीरो वेस्ट कॉलोनी अभियान को आरंभ करने का उद्देश्य ठोस कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया को सुचारू करना एवं इससे ठोस कचरे की ढुलाई में होने वाले खर्च में भी कटौती हो सकेगी. ठोस कचरे के निस्तारण के लिए कॉलोनियों को कचरा प्रबंधन के पांच आर( रिफ्यूज, रिड्यूस, रियूज,रीसाइकल, रॉट) सिद्धांत पर कार्य करते हुए घरों से निकलने वाले कूड़े को गृह एवं सामुदायिक कम्पोस्टिंग का इस्तेमाल करना है.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देना है. इसके साथ साथ प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन, सौंदर्यीकरण, बैकलेन का रूपांतरण इत्यादि पर भी बल दिया गया है, जिससे कि इस अभियान को सफल बनाया जा सके.