नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में चार युवकों को कार में हुड़दंग मचाना और स्टंट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके का है. थाना नंद ग्राम इलाके में यह हिस्सा आता है, जहां पर एक ब्रिजा गाड़ी पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों को देखा गया था. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर के जरिए आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम कौशर, कृष्णा, तुषार और आशुतोष हैं. इनमें से एक आरोपी एक बड़े नामी कॉलेज के हॉस्टल में रहता है. वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है जिस पर स्टंट किया जा रहा था. शक है कि शराब पीकर ही हरकत की गई थी.
बीते हफ्ते में भी लगातार इस तरह के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है. ब्रिजा गाड़ी को बरामद करके उसका 5500 का चालान कटा गया है. फिलहाल गाड़ी को सीज कर दिया गया है. एसीपी सुजीत कुमार का कहना है कि राजनगर एक्सटेंशन में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक कार में बैठकर हुड़दंग मचा रहे थे और स्टंट कर रहे थे. इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया गया है. चार अभियुक्तों को गाड़ी के साथ पकड़ लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.