दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: चलती कार की खिड़की से बहार निकलकर युवकों ने किया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार - delhi ncr news

गाजियाबाद पुलिस ने कार पर सवार होकर स्टंट करने वाले चार स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है. साथ ही ब्रिजा गाड़ी को बरामद करके उसके चालान की कार्रवाई भी की है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : May 8, 2023, 10:51 PM IST

चलती कार की खिड़की से बहार निकलकर युवकों ने किया स्टंट वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में चार युवकों को कार में हुड़दंग मचाना और स्टंट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके का है. थाना नंद ग्राम इलाके में यह हिस्सा आता है, जहां पर एक ब्रिजा गाड़ी पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों को देखा गया था. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर के जरिए आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम कौशर, कृष्णा, तुषार और आशुतोष हैं. इनमें से एक आरोपी एक बड़े नामी कॉलेज के हॉस्टल में रहता है. वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है जिस पर स्टंट किया जा रहा था. शक है कि शराब पीकर ही हरकत की गई थी.

बीते हफ्ते में भी लगातार इस तरह के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है. ब्रिजा गाड़ी को बरामद करके उसका 5500 का चालान कटा गया है. फिलहाल गाड़ी को सीज कर दिया गया है. एसीपी सुजीत कुमार का कहना है कि राजनगर एक्सटेंशन में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक कार में बैठकर हुड़दंग मचा रहे थे और स्टंट कर रहे थे. इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया गया है. चार अभियुक्तों को गाड़ी के साथ पकड़ लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

चालान

इसे भी पढ़ें:The Kerala Story देखने के बाद बोले स्वामी दीपंकर, 100 करोड़ कमाने के लिए नहीं, बल्कि 100 करोड़ लोगों को जगाने के लिए बनी है फिल्म

बता दें कि कुछ दिनों पहले नोएडा में भी एक ऐसा ही स्टंटबाजी का मामला सामने आया था, जिसमेंथार पर सवार होकर करीब आधा दर्जन से अधिक युवकों का स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसका संज्ञान लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर 25500 रुपए का चालान किया गया. पुलिस ने इनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें:Delhi Riots 2020: मारपीट कर राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर करने के मामले में चश्मदीद का बयान दर्ज करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details