नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन की श्रेणी में है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर में मदन मोहन मालवीय अस्पताल में काम करने वाले युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
मदन मोहन मालवीय अस्पताल में काम कर रहा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में मदन मोहन मालवीय अस्पताल में काम करने वाले युवक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव केस
युवक ड्यूटी पूरी कर घर मे जैसे ही पहुंचा उसकी तबियत बिगड़ने लगी मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे AIIMS अस्पताल पहुंचाया जहां चेकअप के बाद उसे संक्रमित पाया गया. उसी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
युवक के परिवार में 4 सदस्य है जिन्हें घर में क्वारंटीन किया गया है. साथ ही उनकी पूरी गली को सैनिटाइज कर दिल्ली पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है. मोहल्ले की सभी की एंट्री बंद कर दी गई है. साथ ही आस-पास रहने वाले लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है.