नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोकुलपुरी के बीएसईएस दफ्तर के पीछे युवक की खून से लथपथ कंबल में लिपटा शव बरामद हुआ है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी संध्या गोस्वामी ने बताया कि सोमवार रात एक शख्स ने गोकुलपुरी थाने में आकर बताया कि बीएसईएस दफ्तर के पास दो युवक आपस में झगड़ा हुआ है और गोली भी चली है. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की एक टीम चश्मदीद के साथ मौके पर पहुंची. रास्ते में चश्मदीद ने एक लड़के की तरफ इशारा करके बताया कि यही लड़का झगड़े में शामिल था. पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और झगड़ा स्थल तक पहुंची तो, वहां एक युवक का शव कंबल से लिपटा पड़ा था. उसके सिर से खून निकल रहा था.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान कामरान के तौर पर हुई है. वह बाइक मैकेनिक का काम सीख रहा था. पूछताछ में आरोपी लड़का नाबालिग निकला. उसने बताया कि कुछ दिनों पहले मृतक कामरान हथियार के बल पर उसके साथ लूटपाट की कोशिश कर रहा था, जिसको लेकर उसका से झगड़ा हुआ था. सोमवार देर शाम एक बार फिर वह उसे मिल गया और हथियार दिखाकर उसे धमकी देने लगा. इस बात को लेकर उनके बीच में झगड़ा हो गया. झगड़े में गोली चल गई और गोली कामरान को जा लगी.