दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोकुलपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी नाबालिग पुलिस हिरासत में - गोकुलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के गोकुलपुरी में नाबालिग ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया है. नाबालिग के अनुसार मृतक बंदूक लेकर उससे लूट की कोशिश कर रहा था. इसी बीच दोनों के बीच हाथापाई हुई और गोली चल गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 6:42 PM IST

गोकुलपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोकुलपुरी के बीएसईएस दफ्तर के पीछे युवक की खून से लथपथ कंबल में लिपटा शव बरामद हुआ है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी संध्या गोस्वामी ने बताया कि सोमवार रात एक शख्स ने गोकुलपुरी थाने में आकर बताया कि बीएसईएस दफ्तर के पास दो युवक आपस में झगड़ा हुआ है और गोली भी चली है. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की एक टीम चश्मदीद के साथ मौके पर पहुंची. रास्ते में चश्मदीद ने एक लड़के की तरफ इशारा करके बताया कि यही लड़का झगड़े में शामिल था. पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और झगड़ा स्थल तक पहुंची तो, वहां एक युवक का शव कंबल से लिपटा पड़ा था. उसके सिर से खून निकल रहा था.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान कामरान के तौर पर हुई है. वह बाइक मैकेनिक का काम सीख रहा था. पूछताछ में आरोपी लड़का नाबालिग निकला. उसने बताया कि कुछ दिनों पहले मृतक कामरान हथियार के बल पर उसके साथ लूटपाट की कोशिश कर रहा था, जिसको लेकर उसका से झगड़ा हुआ था. सोमवार देर शाम एक बार फिर वह उसे मिल गया और हथियार दिखाकर उसे धमकी देने लगा. इस बात को लेकर उनके बीच में झगड़ा हो गया. झगड़े में गोली चल गई और गोली कामरान को जा लगी.

इसे भी पढ़ें:मरने से पहले युवक ने बताया हत्यारों का नाम, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयान की पुष्टि की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही उसके नाबालिग होने के दस्तावेज को भी चेक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में NCB ने किया बड़े रैकेट का पर्दाफाश, पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी LSD ड्रग खेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details