दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: त्रिलोकपुरी में पथराव का विरोध करने पर हमलावरों ने युवक को मारी गोली

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुंलद हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि त्रिलोकपुरी के एक मकान पर पथराव का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी.

त्रिलोकपुरी में पथराव करने का विरोध
त्रिलोकपुरी में पथराव करने का विरोध

By

Published : Jun 9, 2023, 10:08 AM IST

हमलावरों ने युवक को मारी गोली

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को त्रिलोकपुरी के एक मकान पर एक दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने पथराव कर दिया. विरोध करने पर हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घायल की पहचान 18 वर्षीय करण के तौर पर हुई है. वह परिवार के साथ 32 ब्लॉक में रहता है.

गुरुवार रात करण को जानकारी मिली कि उसके बुआ के घर पर दर्जन भर से ज्यादा लोग पथराव कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही वह अपनी बुआ के घर पहुंचा और पथराव कर रहे लोगों का विरोध करने लगा. इस बात से नाराज हमलावरों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. करण घर पहुंच कर गोली लगने की बात अपने परिजनों को बताया. जिसके बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. यहांं से उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया. लेकिन परिजनों उसे इलाज के लिए धर्मशिला नारायणा अस्पताल ले गए.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, पति को भी किया घायल

हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज: इधर सूचना मिलते ही मयूर विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्वी दिल्ली जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से वारदात वाली जगह का निरीक्षण कराया गया. पुलिस का कहना है कि हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित परिवार से बातचीत की जा रही है. इसके साथ ही हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Cyber Crime In Delhi: डीडीए की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details