नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में सेक्सटार्शन के जाल में फंसाकर सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले शख्स से तीन लाख 28 हजार 699 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जालसाजों को रकम देने के लिए पीड़ित को अपने दोस्त से 70 हजार रुपये उधार भी लेने पड़े थे. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की है. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. (3 lakh cheated in case of sextortion in Noida)
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते चार दिसंबर को उनके मोबाइल पर रात सवा एक बजे अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ कॉल पर मौजूद युवती ने अपने कपड़े उतारने प्रारंभ कर दिए. एक मिनट से कम अवधि की वीडियो कॉल को जालसाजों ने रिकार्ड कर लिया. इसके बाद वीडियो में दिख रही युवती ने इसको इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित से पैसे की मांग की.
पीड़ित ने संबंधित नंबर को ब्लॉक किया और वीडियो को डिलीट कर दिया. पांच दिसंबर को राम पांडेय नाम के व्यक्ति ने पीड़ित के पास फोन किया और खुद को सीबीआई साइबर सेल का कर्मचारी बताते हुए युवती द्वारा इस मामले में केस दर्ज कराने की जानकारी दी. राम ने इस दौरान यूट्यूब के एक कर्मचारी राहुल शर्मा का नंबर दिया और वीडियो डिलीट कराने के लिए उससे बात करने की बात कही.