नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिम में वर्कआउट करते हुए एक शनिवार को गाजियाबाद के युवक को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में मृतक के परिवान ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक लड़के का नाम सिद्धार्थ कुमार (पिता विनय कुमार) है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की सरस्वती विहार कॉलोनी का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहा है, इसी दौरान वह अचानक गिर जाता है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है. मृतक मूलत: बिहार का रहने वाला था और उसके शव को बिहार के सिवान ले जाया गया है. मृतक नोएडा स्थित जिम में वर्कआउट करने गया था. जांच के बाद साफ होगा कि युवक को किन परस्थितियों में हार्ट अटैक आया.