नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके में नेशनल हाईवे के किनारे सफेद रंग की वैगन आर कार में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में कार से एक सिरिंज और 3 सुई मिली है. आशंका है कि ड्रग के ओवरडोज की वजह से युवक की मौत हुई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने गुरुवार को बताया कि कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक कार की ड्राइविंग सीट पर एक युवक का शव होने बारे में बताया गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार से शव को बरामद कर लिया. मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय प्रदीप के तौर पर हुई है. वह ईस्ट विनोद नगर में रह रहा था और बेंगलुरु के एचसीएल आईटी कंपनी में काम करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है.