नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली पटपड़गंज युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अनिल चौधरी के नेतृत्व में मंडावली इलाके में स्थित दिल्ली जल बोर्ड के राजस्व कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रदर्शन किया. कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मनीष सिसोदिया मौजूद थे.
'केजरीवाल-सिसोदिया हाय-हाय', कांग्रेस का 'खराब पानी' को लेकर प्रदर्शन - Cm Arvind Kejriwal
युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अनिल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली जल बोर्ड के राजस्व कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मनीष सिसोदिया और सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया.
!['केजरीवाल-सिसोदिया हाय-हाय', कांग्रेस का 'खराब पानी' को लेकर प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5099028-thumbnail-3x2-bjp.jpg)
प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस ने उद्घाटन स्थल से कुछ देर पहले बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को रोके रखा. इस दौरान यूथ कांग्रेस के नारेबाजी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस ने किसी तरह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को वहां से दूर किया.
पूर्व कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने धरती, वायु और जल तीनों की ही स्वच्छता को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की ज़मीन, हवा और जल तीनों प्रदूषित हो गई है. अरविंद केजरीवाल राज्य में दिल्ली के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.