नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का शव उसके मकान से बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय सुमित के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर के वक्त पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान से बदबू आ रही है. सूचना मिलते ही मंडावली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मकान बाहर से बंद था. गेट का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो युवक का शव पड़ा था. शव से बदबू आ रही थी. जिससे आशंका है कि युवक की मौत कई दिन पहले हुई होगी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक सुमित किराए के मकान में अकेले रहता था. शुरुआती जांच में पता चला कि सुमित शादी शुदा था, 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसे एक बेटा और एक बेटी है. कुछ वक्त पहले पत्नी की किसी बात को लेकर मृतक से मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद से पत्नी दोनों बच्चों को लेकर अलग रहने लगी.