दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dead Body in Drain: दिल्ली में नाले में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, शव की नहीं हुई पहचान - जीवन अनमोल अस्पताल

राजधानी में मयूर विहार फेज वन इलाके के एक नाले में युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने शव को निकलवा लिया है, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.

Youth body found in drain in Delhi
Youth body found in drain in Delhi

By

Published : Jul 2, 2023, 4:25 PM IST

नाले में मिली युवक की लाश

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज वन इलाके स्थित एक नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से शव को नाले से निकलवाया. इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस के मुताबिक, मयूर विहार फेज स्थित जीवन अनमोल अस्पताल के पास नाले में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बताया गया कि शव के पास से ऐसा कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान की जा सके. मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत की सही वजह पता चल पाएगी.

यह भी पढ़ें-बाड़ा हिंदूराव इलाके में डंपिंग यार्ड में महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, मयूर विहार थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से जांच कराई जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं थानों में भी शव की पहचान को लेकर सूचना दी गई है और लापता लोगों के रिकॉर्ड से भी मिलान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-रोहिणी में जापानी पार्क के पास मिला किन्नर का शव, केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details