नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज वन इलाके स्थित एक नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से शव को नाले से निकलवाया. इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस के मुताबिक, मयूर विहार फेज स्थित जीवन अनमोल अस्पताल के पास नाले में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बताया गया कि शव के पास से ऐसा कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान की जा सके. मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत की सही वजह पता चल पाएगी.