नई दिल्ली:लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने लोगों को काफी रियायतें दी हैं, जिसके बाद जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में क्राइम ग्राफ भी बढ़ गया है. पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में कार से आए आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई की और हवाई फायरिंग करते हुए युवक को कार से उठा ले गए.
बदमाशों ने की युवक की जमकर पिटाई कार में डालकर हुए फरार
चश्मदीद सफाई कर्मचारी के मुताबिक देर रात ईस्ट गुरु अंगत नगर इलाके में सार्वजनिक शौचालय के पास एक काले रंग की गाड़ी आई थी. कार सवार बदमाशों ने एक युवक को कार से उतारकर रॉड से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया और हवाई फायरिंग कर युवक को दोबारा कार में डालकर फरार हो गए.
कार की पहचान में जुटी पुलिस
सफाई कर्मचारी के मुताबिक बदमाशों ने युवक की पिटाई करने के लिए उससे लोहे की रॉड मांगी थी, लेकिन उसने रॉड नहीं दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान में जुटी है.