नई दिल्ली: राजधानी के नंद नगरी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सिगरेट देने से इनकार करने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया है. बहरहाल घटना में शामिल दो बदमाशों को उत्तर पूर्वी जिला की नंद नगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान नंद नगरी निवासी रविंदर और चेतन के तौर पर हुई है.
डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि नंद नगरी में रहने वाला फहीम नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ क्षेत्र के ई ब्लॉक पार्क में बैठकर सिगरेट पी रहा था, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे. जिनमें से एक युवक ने सिगरेट मांगी. जिसके बाद फहीम ने सिगरेट देने से मना कर दिया, जिससे उक्त युवक पीड़ित पर भड़क उठा और उसने वहीं पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ( गुरु तेग बहादुर अस्पताल ) में भर्ती कराया गया, जहां से उसे छुट्टी दे दी गई है.