नई दिल्ली:दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करके घायल Youth attacked in Sultanpuri delhi कर दिया गया, मामले के बाद युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा युवक का इलाज किया जा रहा है.
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी ब्लॉक d7 से एक मामला सामने आया है, जहां बताया जा रहा कि रक्षाबंधन के दिन एक युवक अपने बहन के घर राखी बंधवाने गया था, इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला करके घायल कर दिया, पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को नजदीकी अस्पताल संजय गांधी में भर्ती कराया, जिसकी हालत अभी स्थिर है.
धारदार हथियार से युवक पर हमला रक्षाबंधन के मौके पर ऐसी वारदात को देखने से पता चलता है कि दिल्ली में आए दिन आपराधिक वारदातों का ग्राफ कितना बढ़ता जा रहा है और इसी का खामियाजा रक्षाबंधन के दिन बहन के घर गए भाईयों को उठाना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार ने इस मामले का आरोप परविंदर सिंह नामक एक व्यक्ति पर लगाया है और बताया कि इस मामले को परविंदर सिंह और उसके जीजा मिल कर अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में युवक को थाने में इंस्टा रील वीडियो बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने करवाई उठक बैठक
पीड़ित पक्ष की मानें तो परविंदर सिंह पहले भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है. जिसका शिकार आज कुलजीत सिंह उनकी बहन और लखविंदर सिंह को होना पड़ा है, फिलहाल सुल्तानपुरी पुलिस पीड़ित पक्ष के बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.