नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के एलिवेटेड रोड पर कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक के साथ मारपीट की. नोएडा के एलिवेटेड रोड पर कार सवार युवकों ने बाइक सवार को रोका और उसके साथ जमकर मारपीट की. रोडरेज के मामले में कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. उसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेने पर आरोपी युवक ने पीड़ित को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और फरार हो गए.
युवक की शिकायत पर मामला दर्ज: पीड़ित ने मामले को लेकर नोएडा थाना सेक्टर-24 में शिकायत की है. पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ मंगलवार को संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह एलिवेटेड रोड से अपने घर जा रहा था और एनटीपीसी बिल्डिंग के सामने पहुंचा तो पीछे से आई सफेद रंग की क्रेटा कार ने लापरवाही से ओवरटेक किया. इसमें वह किसी तरह बच गया. थोड़ा आगे बढ़कर कार रुक गई और नीचे उतरे दो युवकों ने बाइक सवार के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी.
युवकों ने हेलमेट उतार कर पटक दिया और सड़क पर धक्का देकर भाग गए. इस दौरान बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जिससे उसके हाथ और पैर में चोट लग गई. पीड़ित के मुताबिक, सड़क पर गिरने से उसका मोबाइल भी टूट गया. कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. घटना के समय आरोपियों के शराब के नशे में होने की भी बात कही जा रही है.