नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने और तेजाब फेंकने की धमकी देकर महिलाओं के साथ संबंध बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के सुभाष नगर निवासी अमन यादव के रूप में हुई है. आरोपी के पास से धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल को बरामद कर लिया गया है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि फर्श बाजार की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि 27 नवंबर को उसे एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से धमकी भरा संदेश मिला. मैसेज में धमकी दी गई कि अगर वह उससे संबंध नहीं बनाती है तो वह उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और उस पर एसिड अटैक करेगा. मामले को सुलझाने और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ने मोहिंदर सिंह की देखरेख में शाहदरा के एसएचओ/साइबर पुलिस स्टेशन के एसीपी संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई श्वेता, एचसी दीपक और एचसी अजीत की एक टीम का गठन किया.
महिलों को संबंध बनाने के लिए दबाव डालने वाला युवक गिरफ्तार साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने इंस्टाग्राम पेज और सीडीआर के आईपी विवरण का विश्लेषण किया और पाया कि इंस्टाग्राम आईडी को पश्चिम दिल्ली से आरोपी अमन यादव संचालित करता है. इसके बाद पुलिस टीम ने सुभाष नगर इलाके से आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल वह इंस्टाग्राम पर धमकी देने में क्या करता था.
ये भी पढ़ें: शादी में शामिल होकर लौट रहे परिवार से हथियार के बल पर लूट, तीन गिरफ्तार जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अमन ने लगभग डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाया था और तब से वह विभिन्न पीड़ितों के साथ चैट कर रहा है. शुरुआत में वह सुंदर लड़कियों की प्रोफाइल को देखता और फिर उन्हें संदेश भेजता है.
उसकी नकली आईडी में लगभग 1100 फॉलोवर हैं, जिसमें उनमें से अधिकांश लड़कियां हैं. जब कोई भी लड़की आरोपी अमन के मैसेज का जवाब देती है तो वह उन लड़कियों/पीड़ितों को उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और उन पर एसिड अटैक करने की धमकी देता है. डर से कई लड़कियां उससे मिलीं भी हैं, आरोपी का दावा है की वह सिर्फ लड़कियों से मिलने के लिए ऐसा किया करता था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप