नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक की बीवी मायके चली गई, तो सिरफिरे पति ने पानी की ऊंची टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को नीचे उतार लिया. युवक के शराब के नशे में होने का शक है. उसका मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है. मंगलवार शाम की घटना है.
शराब के नशे में होने का शक:मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना नगर पंचायत ऑफिस का है. पानी की टंकी पर चढ़े युवक से जब पूछा गया आत्महत्या क्यों करना चाहते हो? उसने बोला की बीवी मायके चली गई है. वापस मंगवा दो नहीं आत्महत्या कर लूंगा. बस फिर क्या था अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोगों में किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है.