नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में अज्ञात बदमाशों ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.
पटपड़गंज में युवक की हत्या ये भी पढ़ें:-नाली में मिली नवजात, 11 घंटे तक ठंड और भूख से तड़पती रही
मृतक की पहचान 19 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है. रोहित शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक 15 दिसंबर की रात क्षेत्र के एक मेट्रो पिलर के पास युवक का शव बरामद हुआ. युवक के सीने पर चाकू गोदकर हत्या की गई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया था. शुक्रवार को सीमापुरी में रहने वाला एक परिवार थाना पहुंचा. उसने अपने 19 वर्षीय बेटे के गायब होने की जानकारी दी. परिवार को जब शव दिखाया तो उसकी पहचान रोहित के रूप में हुई.
रोहित घर से डॉक्टर के यहां जाने का कहकर निकला था
मृतक के परिवार के मानें तो रोहित घर से डॉक्टर के यहां जाने का कहकर निकला था. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि रोहित की मौत की वजह क्या है और उसकी हत्या किसने की. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.