नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में नशा करने से मना करने पर बौखलाए युवक ने घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. आग में युवक और उसके पिता झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा दोनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं. मंडावली थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. घायल युवक की पहचान राहुल और उसके पिता की पहचान मोहन के तौर पर हुई है.
राहुल दिल्ली के मंडावली इलाके में अपने चाचा तुलसीदास के साथ रहता था. तुलसीदास रिक्शा चलाते हैं. जबकि उसके पिता गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहते हैं, वह इंदिरापुरम में दुकान चलाते हैं. राहुल को नशे की लत लग गई थी. राहुल के नशे की लत से परेशान उसके पिता मोहन ने तुलसीदास को बेटे राहुल को समझने के लिए बुलाया था. मकान की पहली मंजिल पर मोहन अपने बेटे राहुल को नशा नहीं करने को लेकर समझ रहा था. इस दौरान आवेश में आकर राहुल ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी. आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, कमरे में आग फैलने से मोहन के साथ ही राहुल भी झुलस गया.