नई दिल्ली:शाहदरा जिला के गांधीनगर इलाके में जमीनी विवाद की वजह से भाई ने भाई की ही कैंची मार कर हत्या कर दी. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पकड़े जाने के डर से आरोपी ने 3 मंजिला मकान से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है.
मृतक के पास सिलाई सीखने आया था आरोपी
मृतक की पहचान आफताब के तौर पर हुई हैं, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. आफताब शाहदरा जिला के गांधी नगर इलाके के गली नम्बर 7 में रहता था और इलाके के ही फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था. कुछ दिन पहले आफताब का चचेरा भाई राशिद काम सीखने के लिए आफताब के पास आया था और आफताब के साथ ही रहकर काम सीख रहा था.
ये भी पढ़ें- रूप नगरः दस लाख की लूट मामले में एजुकेशन काउंसलर समेत दो गिरफ्तार