नई दिल्ली/नोएडाःथाना सेक्टर-49 में बरोला निवासी एक व्यक्ति (32 वर्ष) ने फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का शव पंखे से लटका पाया. शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक घटना के समय अकेला ही था. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (young man hanged himself Troubled by colleagues in Noida)
नोएडाः सहकर्मियों से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद - मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर की खुदकुशी
नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपने सहकर्मियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवक ई-रिक्शा चार्ज करने वाली कंपनी में बैटरी ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. (young man hanged himself Troubled by colleagues in Noida)
मृतक युवक की पहचान बरौला गांव निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र के रुप में हुई है. वह मूलरुप से बुलंदशहर के औरंगाबाद का रहने वाला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में उसने एक सहकर्मी अशोक, सुपरवाइजर राजीव और प्रबंधक मुकेश जैन पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वह सेक्टर-52 स्थित एक ई-रिक्शा चार्ज करने वाली कंपनी में बैटरी ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने बताया कि युवक ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी बांध कर फंदा लगा लिया था, जिससे उसकी मौत हुई है.
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर छानबीन जा रही रही है. मामले की सूचना बुलंदशहर स्थित उसके परिजन को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.