दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: नौकरी की तलाश में तेलंगाना से आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

तेलंगाना से नौकरी की तलाश में आए एक युवक की सोमवार की देर रात को इलाज के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस व फॉरेंसिक की टीमें जांच में जुटी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों की अलग-अलग होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पहुच कर मामले की जांच कर रही है.

नोएडा सेक्टर 20 थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि थान्डेल पवन कल्याण (24) नौकरी की तलाश में एक अक्टूबर को नोएडा में रहने वाले अपने कुछ दोस्तों के पास आया था. थाना प्रभारी ने बताया कि उसके कई दोस्त शहर की कंपनियों में मार्केटिंग और सेल्स का काम करते हैं. वह सेक्टर 31 स्थित एक निजी होटल में ठहरा हुआ था. इसी दौरान उनकी सोमवार को होटल में अचानक से तबियत खराब हो गई. जिनको उपचार के लिए उनके साथी नावेद सेख ने गंभीर हालत में सेक्टर 27 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

होटल में काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध मौत

नोएडा के चोटपुर कॉलोनी में स्थित एक होटल में करने वाले व्यक्ति संदिग्ध हालत में मंगलवार को मौत हो गई. सूचना पर थाना सेक्टर 63 पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि चोटपुर कॉलोनी में स्थित होटल पर काम करने वाले रामू(35) को गंभीर हालत में उनके होटल के मालिक ने मंगलवार सुबह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक कई साल से इस होटल में काम कर रहा था. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details