दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

accident in noida: चौथी मंजिल से गिरा युवक, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

नोएडा के नयागांव में एक युवक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक एक निजी कंपनी में कार्यरत था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छत से गिरकर युवक की मौत
छत से गिरकर युवक की मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 7:35 PM IST

नई दिल्लीनोएडा:नोएडा थाना फेज 2 क्षेत्र स्थित नयागांव में उसे समय अफरा तफरी मच गई, जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक 30 वर्षीय युवक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

चौथी मंजिल से गिरा युवक: थाना प्रभारी ने बताया कि नयागांव निवासी 30 वर्षीय सुमित गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. युवक चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर गिरा और घायल हो गया. परिजनों ने गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस जहां घटना को हादसा बता रही है, वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. इस मामले में युवक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.

ये भी पढ़ें:husband murdered wife: झगड़े के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति गिरफ्तार

पूरे शरीर में आई थी चोट: पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी. सुमित एक निजी कंपनी में काम करता था. हादसे के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. फेज टू के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा किसी पर कोई शक नहीं जताया है. किसी के खिलाफ उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है. प्रभारी ने कहा कि परिजनों द्वारा अगर कोई लिखित शिकायत दी जाएगी तो उसके आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. घटना में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:होटल में बुलाकर की महिला की हत्या, फिर खुद लगाया था फंदा, ओयो होटल में लाश मिलने के मामले में हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details