नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शादी के पंडाल के भीतर जश्न में गोली चलाई गई. गोली चलाने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी तक पहुंच गई. वीडियो टीला शाहबाजपुर गांव का बताया जा रहा है. यह इलाका लोनी बॉर्डर में आता है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की हिरासत में है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
दरअसल, गोली जहां पर चलाई गई वह एक शादी का पंडाल था. गोली चलाने के बाद वह डांस करने लगता है. वह लोगों को दिखाना चाहता है कि कितना टशनबाज है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने उसकी टशन बाजी निकाल दी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की पूछताछ की जा रही है. उसके दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.