नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने एक ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित लड़कियों को दोस्ती की जाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो बना लेता था. फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की वसूली करता था. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान अरुण गोपाल (19) के तौर पर हुई है. यह मुख्य रूप से राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 27 मई को एक नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप था कि एक युवक ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है. और अब मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की धमकी देकर 25 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है. जिसकी वजह से लड़की का परिवार मानसिक तौर पर परेशान है. इस मामले की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन मोहिंदर सिंह की देखरेख और साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गया. कॉलिंग नंबर की सीडीआर जांच, कथित इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप प्रोफाइल के आईपीडीआर एकत्र किया गया. फिर इसका विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गई और आरोपी को उसके अजमेर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया.