दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदराः लड़की की फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की अश्लील तस्वीर और नंबर, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार - इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड

पूर्वी दिल्ली की शाहदरा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर एक लड़की की फर्जी आईडी बनाकर उसकी अश्लील तस्वीर उसके नंबर के साथ पोस्ट कर दिया था. आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है.

Young man arrested for posting obscene picture
Young man arrested for posting obscene picture

By

Published : May 24, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने लड़की का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसपर लड़की के मोबाइल नंबर के साथ उसकी अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को साइबर थाने की पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पंजाब से गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के फगवाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्षीय अमनदीप के रूप में हुई है.

दरअसल, 24 साल की एक लड़की ने शिकायत दी थी कि किसी ने इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी आईडी बनाई है और उसके मोबाइल नंबर के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड कर दी है. पीड़ित के बयान पर आईपीसी की धारा 354 सी/354 डी/469 और 67 आईटी एक्ट के तहत साइबर शाहदरा थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.

मामले की जांच करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शाहदरा जिले के एसीपी/ऑपरेशंस महेंद्र सिंह की देखरेख और एसएचओ/साइबर पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजीव कुमार, एएसआई पूनम यादव और हेड कॉन्स्टेबल जावेद की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच शुरू करते हुए कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल के आईपी एड्रेस का पता लगाया और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (आईपीडीआर) के विस्तृत विश्लेषण से आरोपी के मोबाइल नंबर का पता चल गया.

यह भी पढ़ें-Thief Arrested: हाई प्रोफाइल सोसाइटियों में करता था चोरी, पुलिस ने मसूरी से किया गिरफ्तार

यह मोबाइल नंबर पंजाब के फगवाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले अमनदीप कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड था. इसके बाद टीम ने पंजाब स्थित अमनदीप के घर में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी की उम्र करीब 30 वर्ष है और आरोपी को ऑनलाइन यौन सामग्री देखने/सर्फ करने की आदत है. उसने यह भी बताया कि वह बेरोजगार है और उसने मजे के लिए यह हरकत की.

यह भी पढ़ें-स्कूटी पर घूमने की शौकीन गर्लफ्रेंड ने दो दोस्तों को बनाया चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details