नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडली नहर में 20 साल की युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है .
कोंडली नहर में मिली 20 साल की युवती की लाश, नहीं हो सकी पहचान - न्यू अशोक नगर थाना
न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि किसी राहगीर ने कोंडली नहर में युवती का शव देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालवाया. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि युवती की उम्र तकरीबन 20 वर्ष रही होगी. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने पूरे मामले की सूचना आसपास के थानों में दे दिए और पहचान का प्रयास कर रही है.