नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लंबे समय से गंगाजल परियोजना के पूरा होने और घर तक गंगाजल आने का इंतजार कर रहे ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी है. खबर है कि 1 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस परियोजना का शुभारंभ (Yogi Adityanath will inaugurate Gangajal project) करेंगे. इस दौरान ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के घर गंगाजल मिश्रित जलापूर्ति होगी. इससे ग्रांउड वॉटर पर निर्भरता कम होगी और भूजल की बचत होने के साथ भूजल के स्तर में भी सुधार होगा.
क्या है गंगाजल परियोजना:दरअसल, अपर गंगा कैनाल (हापुड़) से 85 क्यूसेक गंगाजल लाने का प्रस्ताव सबसे पहले 2005 में बना था. इसके बाद 2012 से 2014 के बीच ग्रेटर नोएडा परिक्षेत्र में जलापूर्ति नेटवर्क तैयार कर लिया गया. वहीं, 2017 के बाद देहरा से जैतपुर तक 23 किलोमीटर की पाइपलाइन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, व देहरा में इंटेक (प्रारंभिरक ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण के कार्य शुरू किए. इसके लिए देहरा से 7.4 किलोमीटर की पाइप लाइन सिंचाई विभाग की जमीन पर की जानी थी, जिसको प्राधिकरण ने 2018 तक पूरा कर लिया. उसके आगे एनटीपीसी से जमीन लेकर पाइपलाइन बिछाई गई.
इसके बाद पल्ला के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के नीचे से पाइपलाइन डालने का काम हुआ. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के नीचे से पाइपलाइन को पार करते हुए दिसंबर 2021 में गंगाजल पल्ला के डब्ल्यूटीपी तक पहुंचया गया. इस बीच कुछ किसान पल्ला में बने डब्ल्यूटीपी पर धरने पर भी बैठे, जिससे काम रुक गया. इस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता कर एक जुलाई को धरना खत्म कराया और फिर इस परियोजना पर आगे का काम शुरू हुआ. अब 1 नवंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गंगाजल परियोजना का शुभारंभ करेंगे.
अभी इन सेक्टरों को मिलेगा लाभ:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गंगाजल परियोजना में नॉलेज पार्क एरिया में रिजर्व वायर से नॉलेज पार्क 1, 2 व 3, ओमेगा 1, पी 3, पी 4, पी 7 सहित अन्य बिल्डर्स एरिया में पानी पहुंचाया जाएगा. वहीं, सेक्टर 88 स्थित एरिया रिजर्व वायर से ईटा 1 व 2, डेल्टा 1, 2 व 3 में गंगाजल की सप्लाई करने के साथ गोल्फ कोर्स स्थित एरिया रिजर्व वायर से सेक्टर अल्फा 1 बीटा 1 व 2 और गामा 1 व 2 में सप्लाई की जाएगी.