नई दिल्ली/गाजियाबाद: 21 जून को 9वां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. गाजियाबाद में भी धूमधाम से योग दिवस मनाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा एनएच9 स्थित आईएमएस कॉलेज में योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल हुए. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया.
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. शरीर को निरोगी रखने में योगा का अहम योगदान है. आज पूरा विश्व योग के महत्व को बखूबी समझ रहा है. योग को हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. जिस प्रकार से हम जीवन में खाना और पानी आवश्यक है ठीक उसी प्रकार योग भी आवश्यक है. राज्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को योग दिवस की बधाई दी. कार्यक्रम में जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मालिक समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
योग दिवस की शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसका प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद से विश्व में साल 2015 से 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन किया जा रहा है.
"गाजियाबाद संसदीय क्षेत्रवासियों को अवगत कराना चाहता हूं, कि मैं 24 जून तक तमिलनाडु में संगठनात्मक दौरे पर हूं. जिस कारण मैं गाजियाबाद में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकूंगा. इस योग दिवस पर मैं समस्त गाजियाबाद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए योग करने की अपील करता हूं. योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, दिमाग को तेज रखता है और बीमारियों से लड़ने की ताकत बनता है. इसलिए सभी इस योग दिवस को उत्साहित होकर मनाएं और सभी लोग योग भी करें."डॉ. वी.के. सिंह केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री भारत सरकार