नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आशियाने का सपना देख रहे लोगों का अरमान जल्द ही पूरा हो सकेगा. यमुना प्राधिकरण जल्द ही एक आवासीय प्लॉट योजना लाने वाला है. आगामी सप्ताह इस योजना को लॉन्च करने की तैयारी है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है.
दरअसल, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. एयरपोर्ट की घोषणा के बाद यहां घर का सपना देख रहे लोग काफी लंबे समय से आवासीय योजना की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए यमुना विकास प्राधिकरण आगामी सप्ताह एक आवासीय योजना लॉन्च करने वाला है. इससे लोगों को यहां उनके सपनों का घर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : किसानों की सहमति से जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 16 और 17 में प्राधिकरण आवासीय योजना के लिए जमीन को चिह्नित किया गया है. सेक्टर 16 में 808 और सेक्टर 17 में 320 भूखंड की योजना है. यह भूखंड ₹24600 प्रति वर्ग की दर से ड्रॉ के माध्यम से आवंटित होंगे. प्राधिकरण के अधिकारियों ने योजना की पूरी तैयारी कर ली है और आगामी सप्ताह में योजना लांच की जा सकती है. आवासीय योजना में सेक्टर 16 में 120, 164, 200 और 300 वर्ग मीटर के भूखंडो की स्कीम है जबकि सेक्टर 17 में 120, 164 और 200 वर्ग मीटर के भूखंडों की स्कीम लॉन्च की जाएगी.
यमुना प्राधिकरण की इस आवासीय भूखंड योजना में ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे और राशि जमा करने के लिए दो विकल्प दिए जाएंगे. जिसमें एकमुश्त राशि जमा करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी. पहले एकमुश्त राशि देने वाले आवेदकों का ड्रॉ कराया जाएगा. और प्लॉट बचने पर किस्तों में राशि जमा करने वाले आवेदकों को ड्रॉ के माध्यम से मौका मिलेगा.
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 2024 में उड़ाने शुरू हो जाएंगी. ऐसे में यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय प्लॉट के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आगामी सप्ताह में सपनों का घर बनाने के लिए लोगों को सुनहरा मौका मिलेगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी...बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट