दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में जल्द बनकर तैयार होगा वर्ल्ड-क्लास स्कूल, आतिशी ने किया निरीक्षण

World-class school in patparganj: केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को पटपड़गंज के पूर्वी विनोद नगर में बन रहे नए स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्कूल के निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि बच्चे अपने स्कूल की नई बिल्डिंग में पढ़ सके

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 9:57 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से पटपड़गंज में बनाए जा रहे स्कूल बिल्डिंग का शिक्षा मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया. पूर्वी विनोद नगर की नई स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. जहां बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, शानदार लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट सहित अन्य वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मौजूद होंगी. इस स्कूल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जल्द से जल्द बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा किया जाए. ताकि नए सत्र में बच्चे अपने स्कूल की नई बिल्डिंग में पढ़ सके.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया के विधानसभा में बनकर तैयार हो रही ये शानदार स्कूल हर बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास शिक्षा पहुंचाने के विजन का हिस्सा है. अपने हर नए शानदार स्कूल के साथ हम इस विजन को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल की शानदार बिल्डिंग जो शिक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार की गंभीरता और प्राथमिकता का उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि जब मैंने इस स्कूल की ड्राइंग को देखा था तो ऐसा लग रहा था मानो ये अमेरिका के किसी टॉप यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग हो. हमारे बच्चे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के हकदार हैं और उन्हें विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए, हम इस शानदार स्कूल का निर्माण कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र के लगभग 5000 बच्चों को एक शानदार सरकारी स्कूल बिल्डिंग मिलने जा रही है. कभी इस स्कूल को लोग 'टेंट वाला स्कूल' कहते थे, लेकिन नई बिल्डिंग बनने के बाद लोग इसे 'अमेरिका के यूनिवर्सिटी जैसी बिल्डिंग वाले स्कूल' के नाम से जानेंगे और यहां पढ़ने वाला या इसमें पहले पढ़ चुका हर छात्र इसपर गर्व करेगा.

ये भी पढ़ें :आतिशी का बड़ा आरोप, बोलीं- केजरीवाल को बदनाम कर खत्म करना चाहती है बीजेपी

आतिशी ने कहा कि, मनीष सिसोदिया ने इस बिल्डिंग के डिज़ाइन को अपने मार्गदर्शन में तैयार करवाया था. बेशक आज उन्हें झूठे केस में जेल में रखा गया है, लेकिन शिक्षा के उनके सपने को जेल में नहीं डाला जा सकता. मनीष सिसोदिया ने शिक्षा को लेकर जो भी सपने देखे हैं वो ज़रूर पूरे होंगे. इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र न केवल खुद को और अपने परिवार को बल्कि मनीष सिसोदिया को भी गौरवान्वित करेंगे.

बता दें कि स्कूल की नई बन रही इमारत चार मंज़िला होगी, जिसमें 101 कमरे होंगे. स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लैब-लाइब्रेरी, लिफ्ट, एक्टिविटी रूम सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बचे हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए. ताकि नये सत्र में स्कूल क्षेत्र के बच्चों को समर्पित किया जा सके. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 अप्रैल 2023 को इस स्कूल का शिलान्यास किया था.

ये भी पढ़ें :आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ड्रेनेज सदस्यों की नियुक्त करने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details