नई दिल्लीः गाजियाबाद के एक फैक्ट्री में काम करनेवाले कर्मचारी ने अपने ही सहयोगी की गला घोंटकर हत्या कर दी. दरअसल, फैक्ट्री मालिक ने अपने एक कर्मचारी को जब चोरी करते हुए पकड़ लिया तो फैक्ट्री की चाबी दूसरे कर्मचारी के हाथ में दे दी और कहा कि पूरी फैक्ट्री अब वही दूसरा कर्मचारी संभालेगा. लेकिन यह बात पहले वाले कर्मचारी को इतनी ज्यादा नागवार गुजरी कि उसने दूसरे वाले कर्मचारी की गला घोट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या को हादसे का रूप देने की भी कोशिश की गई.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के न्यू आर्य नगर इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहां पर 30 जनवरी को राजेंद्र नाम के एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में फैक्ट्री में मिली थी. यह फैक्ट्री खराद मशीन की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. मौके के हालात इस तरह के लग रहे थे, जैसे हादसे की वजह से राजेंद्र की मौत हुई हो, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही बताया. पुलिस को पता चला कि राजेंद्र की गला घोटकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और फैक्ट्री के एक अन्य कर्मचारी तरुण को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई.