नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए राजनीतिक दलों के बड़े नेता और मंत्री, अब खुद भी वार्ड में घूम रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सोमवार को पटपड़गंज वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने आप प्रत्याशी सीमा परवीन मान के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से सीमा परवीन मान को वोट देने की अपील की. इस दौरान पटपड़गंज वार्ड के शशि गार्डन की महिलाओं ने शराब के नए ठेके खोले जाने को लेकर मनीष सिसोदिया का विरोध किया (manish sisodiya opposed by womens in patparganj) और जमकर नारेबाजी की.
विरोध करने वाली महिलाओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जगह-जगह शराब के ठेके खोल दिए हैं. इससे लोग शराब के आदि हो रहे हैं. इतना ही नहीं, शराब के ठेकों की अधिकता के कारण घर में आए दिन होने वाले झगड़े भी बढ़ गए हैं. दिल्ली सरकार को चाहिए कि कॉलोनियों में खोले गए शराब के ठेकों को तुरंत बंद किया जाए. इस दौरान महिलाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने का भी प्रयास किया.