नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबादके इंदिरापुरम स्थित मानसरोवर भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय व्यापार मंडल की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बताया समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई है. हमारा प्रयास है कि आधी आबादी को प्रोत्साहित किया जाए. 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कवायद की जा रही है. आगे भी यह कवायद जारी रहेगी. बीते 8 सालों के दौरान महिलाओं की शिक्षा दर में भी वृद्धि हुई है. महिलाएं शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगी तो परिवार नियोजित होंगे. मौजूदा समय में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी की है. भारत को विश्व की सबसे बड़ी इकोनामी बनाने के लिए आधी आबादी को आर्थिक और सामाजिक विकास की मुख्यधारा से जोड़ना बेहद आवश्यक है.
Women's day: समाज के लिए बेहतर काम करने वाली 100 महिलाओं को किया गया सम्मानित - समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित मानसरोवर भवन में राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः आई लव मनीष सिसोदिया अभियान पर एनसीपीसीआर हुआ सख्त, दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगा जवाब
मंत्री असीम अरुण ने बताया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया है. चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस, एनडीआरएफ आदि क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम हो रहा है. देश में महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वालंबन को लेकर लगातार कवायद की जा रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट पर तीन माह में फैसला लें जम्मू एंड कश्मीर पासपोर्ट कार्यालयः दिल्ली हाईकोर्ट