नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में बहला फुसलाकर महिलाओं को बुलाया जाता था और उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता था. यह सूचना लोगों की तरफ से पुलिस को दी गई. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से तीन महिलाएं और एक पुरुष पकड़ा. इसके अलावा तलाशी लेने पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
दरअसल, मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सेन विहार गली नंबर एक का है. सतवीर नाम के व्यक्ति के मकान पर अनैतिक व्यापार चलने की सूचना पुलिस को मिली थी. यह सूचना लोगों ने दी थी. लोगों का कहना है कि यहां पर कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां पर 3 महिलाएं और एक पुरुष मौजूद थे. कुछ लोगों के भागने की भी खबर है. गिरफ्तार चारों लोगों को थाने लाया गया. बताया जा रहा है कि महिलाओं को बहला फुसला कर यहां लाया जाता था और उनसे देर व्यापार करवाया जाता था.