नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है और महिलाएं बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रही हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने कुछ महिला वोटरों से बात की और जाना कि उन्होंने किन मुद्दों पर अपना वोट दिया है.
गांधी नगर विधानसभा: महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर महिलाओं ने दिया वोट - delhi chunav 2020
दिल्ली विधानसभा में वोटिंग प्रक्रिया जोरो-शोरो से चल रही है. इसी कड़ी में मतदान में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रही हैं. उनका कहना है कि इस बार भी महिला सुरक्षा के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है.
'महिला सुरक्षा रहा प्रमुख मुद्दा'
ईटीवी भारत से बात करते हुए भावना ने बताया कि वह पिछले कई सालों से अपने मत का प्रयोग कर रही है और इस बार भी महिला सुरक्षा के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है. उनका कहना था कि देश में ऐसी सरकार चाहिए जो देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके.
'विकास के नाम पर दिया वोट'
गांधीनगर विधानसभा के बूथ नंबर-64 पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंची 64 वर्षीय नबिता ने बताया कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर अपना वोट दिया है. जो भी पार्टी देश का विकास करेगी उनका वोट उसी पार्टी को जाएगा.