नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर विरोध प्रधर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च कर अपना विरोध जताया. महिलाओं की भागीदारी प्रदर्शन में ज्यादा देखने को मिली. इस विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने बयान दिया.
खुरेजी में CAA के खिलाफ निकला कैंडल मार्च, BJP नेता बोले- बेबुनियाद है विरोध
खुरेजी इलाके में सीएए और एनआरसी पर लगातार विरोध जारी है. इसी विरोध पर बीजेपी के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि जो पाक्सितान की भाषा बोलते हैं वो वहीं चले जाएं और जो लोग हिंदुस्तान की संस्कृति और सभ्यता से प्रेम करते हैं वो यहीं रहेंगे.
खुरेजी में सीएए के खिलाफ निकला कैंडल मार्च
'सीएए और एनआरसी का विरोध बेबुनियाद'
इस बढ़ते विरोध प्रदर्शन पर कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन बेबुनियाद है और बीजेपी सरकार ने कई बड़े काम किये है. उन्होंने कहा कि पाक्सितान का समर्थन करने वाले लोग ही ऐसे ही जिन्हें मोदी के अच्छे काम देखकर सहन नहीं हो रहा. ये लोग ही हैं जो देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.