नई दिल्ली/नोएडा :नवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व पश्चिम मार्ग पर विद्यांचल धाम जनपद मिर्जापुर से महिला सशक्तिकरण की रैली निकाली गई थी. यह रैली ग्रेटर नोएडा के जेवर टोल पर पहुंची, जहां पर भव्य स्वागत किया गया. अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर महिला सशक्तिकरण रैली का भव्य स्वागत किया.
यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल पर पहुंची रैली का स्कूली बच्चों ने गीत गाकर और मोमेंटो प्रदान कर उत्साहवर्धन किया. जिसके बाद यह रैली यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए कस्बा दनकौर पहुंची. जब महिला सशक्तिकरण रैली रिजर्व पुलिस लाइन सूरजपुर पहुंची, तो वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने रैली का स्वागत और जलपान कराया. महिला सशक्तिकरण की रैली ने बुधवार को पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए तीनों जॉन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को जागरूक किया.