दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिजली का करंट लगने से महिला की मौत, फ्रिज ठीक करने के दौरान लगा करंट

नोएडा में बिजली का करंट लगने से महिला की मौत हो गई. महिला को करंट उस वक्त लगा जब वो अपने घर में फ्रिज ठीक कर रही थी. करंट लगने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर आगे की जांच में जुटी है.

By

Published : Jul 24, 2023, 12:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में फ्रिज से करंट लगने से महिला की मौत हो गई. क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में एक महिला अपने घर में फ्रिज ठीक कर रही थी, तभी उसे करंट लगा और गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर घरवालों के हवाले कर दिया.

फ्रिज ठीक करते समय लगा करंट

नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि सोनीपत हरियाणा जनपद के मूल निवासी अमित चौहान की पत्नी प्रभा चौहान बीती रात अपने घर पर फ्रिज ठीक कर रही थी. इस दौरान उन्हें करंट लग गया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर हालत में पति ने उन्हें उपचार के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को महिला की मौत की जानकारी अस्पताल द्वारा प्राप्त मेमो से मिली.

ये भी पढ़ें:पानी में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत, 5 बेटियों पर इकलौता बेटा था

अन्य पहलुओं से भी जांच करेगी पुलिस

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल ने कहा कि नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे में नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी हॉस्पिटल से एक मेमो प्राप्त हुआ. जिसमें मृतका प्रभा चौहान की मौत करंट लगने से होने का जिक्र था. सूचना मिलने पर पुलिस बल आवश्यक कार्रवाई हेतु जेपी हॉस्पिटल पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:Road Accident: हिमाचल प्रदेश में हुए हादसे में बदरपुर के सचिन सहित तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details